सोनीपत: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल आज गोहाना की अनाज मंडी में पहुंचे और चल रही फसलों की खरीद के बारे में अधिकारियों से जायजा लिया. लेकिन गेट पास में हो रही दिक्कतों को लेकर किसान लगातार परेशान चल रहे हैं. किसानों ने गेट पास की समस्या मंत्री के सामने रखी लेकिन मंत्री ने उनको भी 5 मिनट का समय देने के बाद पूछा तक नहीं.
कृषि मंत्री जेपी दलाल पर किसानों ने लगाए अनदेखी के आरोप, ये है पूरा मामला किसानों ने आरोप लगाया कि कृषि मंत्री चाय और बर्फी खाने में व्यस्त हैं. किसान सतवीर और बलराम ने कहा कि गेट पास बनवाने के लिए मैसेज आया कि 2 क्विंटल और 25 क्विंटल अलग-अलग दिन में धान की फसल लेकर आनी है. गेट पास बनवाने के लिए पहुंचे हैं लेकिन गेट पास नहीं बना रहे हैं.
ये भी पढे़ं- रोहतक में INLD ने कृषि कानूनों के खिलाफ खोला मोर्चा, सरकार को दी चेतावनी
उन्होंने कहा कि हरियाणा के कृषि मंत्री यहां पर पहुंचे थे उनको भी शिकायत की है, लेकिन शिकायत की मंत्री ने भी सुनवाई नहीं की बल्कि वो मंडी में चाय पानी पीने और नमकीन बर्फी खाने में व्यस्त हैं.
उधर, हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किसानों को आ रही गेट पास की समस्या पर कहा कि मंडी में खरीद अच्छे तरीके से चल रही है लेकिन छोटी मोटी दिक्कतें गेट पास की आ रही हैं. उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को भी जल्द ठीक किया जाएगा.
सोचने वाली बात ये है कि जिस तरह से किसान को फसल बेचने के लिए अधिकारी और नेताओं के आगे धक्के खाने पड़ रहे हैं. क्या इन 3 कानूनों के बाद किसानों के अच्छे दिन आएंगे या फिर नेताओं के अच्छे दिन आएंगे.