हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मृतक किसान के शव को मोर्चरी में चूहों ने खाया, किसान आंदोलन में तोड़ा था दम - farmers protest farmer death

सिघु बॉर्डर पर एक किसान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. वहीं सिविल अस्पताल में स्टाफ की ऐसी अनदेखी सामने आई जिससे किसी का भी दिल पसीज जाए. मोर्चरी में रखे मृतक किसान के शव को चूहों ने नोंच डाला.

singhu border farmer death
singhu border farmer death

By

Published : Feb 18, 2021, 3:10 PM IST

सोनीपत:केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन बीते कई दिनों से जारी है. वहीं बीती रात सिंघु बॉर्डर पर गांव बैयापुर (सोनीपत) के रहने वाले राजेंद्र नाम के किसान की हृदय गति रुकने के चलते मौत हो गई.

मृतक किसान के शव को मोर्चरी में चूहों ने खाया, किसान आंदोलन में तोड़ा था दम

सोनीपत पुलिस उसके शव को लेकर देर रात सोनीपत सिविल अस्पताल पहुंची और उसके शव को शव गृह में रखवा दिया गया, लेकिन चूहों ने शव गृह में मृतक किसान के शव को नोंच डाला. शव की हालत देखकर परिजन बिफर गए और सिविल अस्पताल के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए.

ये भी पढे़ं-किसानों की मौत पर कृषि मंत्री का विवादित बयान, कहा- यहां नहीं तो अपने घर में मरते

इस पूरे मामले में सिविल अस्पताल के प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर जगभान सिंह ने बताया कि राजेंद्र के शव को चूहों ने खाया है और हम इस पूरे मामले पर जांच कर रहे हैं और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढे़ं-सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के एक और किसान की मौत, अब तक 19 गवां चुके हैं जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details