सोनीपत:कृषि कानूनों को लेकर किसान और केंद्र सरकार के बीच गतिरोध बरकरार है. चार दौर की बैठक केंद्र सरकार के साथ किसान यूनियन कर चुके हैं और अब 4 दिसंबर को 5वें दौर की बैठक होगी. इससे पहले शुक्रवार को किसान संगठनों ने 6 घंटे की मैराथन बैठक की और सरकार के साथ होने वाली अगली बैठक के लिए रणनीति तैयार की.
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी इंद्र ने ईटीवी भारत को बताया कि आज देशभर के अलग-अलग किसान संगठनों के साथ बैठक हुई है. बैठक में ये फैसला लिया गया कि अब जो केंद्र सरकार के साथ बैठक होगी उसमें सबसे पहले तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का एंजेंडा रखा जाएगा. उसके बाद ही आगे की बैठक होगी.