हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: किसानों का केएमपी और केजीपी पर 24 घंटे का चक्का जाम - सोनीपत किसान चक्का जाम केएमपी

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने कुंडली-मानेसर-पलवल(केएमपी) और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस वे(केजीपी) को 24 घंटों के लिए जाम कर दिया है.

kmp kgp chakka jam sonipat
केएमपी केजीपी चक्का जाम सोनीपत

By

Published : Apr 10, 2021, 10:31 AM IST

सोनीपत:केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन लगातार जारी है. वहीं आज संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने कुंडली-मानेसर-पलवल और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस वे को 24 घंटे के लिए जाम कर दिया है.

ये भी पढ़ें:रोहतक में हुए लाठीचार्ज फूटा किसानों का गुस्सा, कैथल में नेशनल हाइवे किया जाम

ईटीवी भारत आपको लगातार किसान आंदोलन की हर तस्वीर दिखा रहा है और आज सिर्फ किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने सुबह 8:00 बजे से लेकर कल सुबह 8:00 बजे तक कुंडली-मानेसर-पलवल और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस वे को 24 घंटे के लिए जाम कर दिया है. ताकि इन तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सरकार को झुकाया जा सके.

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों का केएमपी और केजीपी पर 24 घंटे का किया चक्का जाम

किसानों ने सुबह 8:00 बजे सोनीपत से गुजरने वाले कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे के पोल पर जाम लगा दिया और यहां पर भारी संख्या में किसानों का जमावड़ा है. किसान सुबह कल 8:00 बजे तक इसे जाम रखेंगे.

ये भी पढ़ें:खुली चुनौती देकर पंजाब से निकला लक्खा सिधाना, ढाई सौ गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचेगा दिल्ली

किसान आंदोलन को लेकर सोनीपत ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

वहीं किसानों के इस आंदोलन को देखते हुए सोनीपत पुलिस के साथ-साथ हरियाणा पुलिस ने भी ट्रेफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. पुलिस द्वारा भारी वाहनों को करनाल और पानीपत से उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए डायवर्ट किया जा रहा है. तो वहीं हल्के वाहनों को सोनीपत के गणगोर, मुरथल और बालगढ़ से दिल्ली और उत्तर प्रदेश की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: हिसार:आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने रामायण टोल को किया जाम

कृषि कानूनों के खात्मे तक बनती रहेगी रणनीति: किसान

इस जाम को लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने किसानों से बात की. तो उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती और तीन कृषि कानूनों को रद्द नहीं करती. तब तक वो अलग-अलग रणनीति इन कानूनों को खत्म करने के लिए बनाते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details