हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्यूबवेल केबल चोर को किसानों ने पकड़ा, धुनाई करने के बाद किया पुलिस के हवाले - सोनीपत में राजलू गढ़ी गांव

सोनीपत में राजलू गढ़ी गांव के किसानों ने केबल चोर गिरोह के एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. किसानों ने पुलिस पर भी लापरवाही करने और ठोस कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए हैं.

Farmers caught tube well thief in Sonipat
सोनीपत ट्यूबवेल केबल चोर को किसानों ने पकड़ा

By

Published : Apr 13, 2023, 11:00 PM IST

सोनीपत: जिसके भरोसे सभी होते हैं वो है अन्नदाता. आज के समय में अन्नदाता ही सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं. पहले कुदरत की मार पड़ी अब मंडियों में उनकी फसल नहीं बिक रही. जिसको लेकर किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. किसानों ने पूरे साल भर इतनी मेहनत कर पसीना बहाया. लेकिन हाथ लगी तो सिर्फ निराशा. सरसों और गेहूं की नमी से आज अन्नदाताओं की आंखें नम हैं. जो कुछ कसर रही थी, वो चोर पूरी करने में लगे हैं.

जी हां, अब लगातार ट्यूब केबल चोरी की वारदात भी बढ़ने लगी है. जिसके कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. सोनीपत में राजलू गढ़ी गांव के किसानों ने केबल चोर गिरोह के एक सदस्य को पकड़ने में सफलता हासिल की है. वहीं, पुलिस पर भी किसानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. किसानों का कहना है कि 10 से 15 साल में एक बार ही चोर पकड़ा गया और उसे पुलिस ने नहीं बल्कि किसानों ने खुद पकड़ा है. जिसके बाद चोर को पुलिस के हवाले किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद एक दिन के रिमांड पर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव राजलू गढ़ी में देर रात किसानों ने एक चोर को खेतों से ट्यूबल की केबल चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. इस बीच चोर के दो साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए. इसके बाद किसानों ने डायल 112 पर संपर्क कर मामले की जानकारी दी. सूचना के बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को उसके द्वारा काटी गई केबल सहित थाना बड़ी पुलिस के हवाले कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार भोगीपुर गांव के किसान रात के समय बिजली आने के बाद अपने खेतों में पानी चलाने के लिए गए थे. इस दौरान उन्हें तीन संदिग्ध दिखाई दिए जो गांव के ट्यूबवेल के पास से केबल को काट रहे थे. किसानों को आता देख तीनों चोर भागने लगे. इस दौरान किसान उनमें से एक चोर को पकड़ने में कामयाब हो गए. जबकि उसके बाकी दोनों साथी मौके से फरार हो गए. जिसके बाद किसानों ने उसकी धुनाई कर दी.

ये भी पढ़ें:मेवात जिले में अनाज मंडियों में सरकारी खरीद नहीं होने से किसान और आढ़ती परेशान, सरकार से की ये मांग

किसानों को उसके पास से ट्यूबवैलों के पास से काटी गई काफी संख्या में केबल भी बरामद हुई. पूछताछ करने पर किसानों को चोर ने अपनी पहचान स्पष्ट तौर पर नहीं दी. जिसके बाद किसानों ने डायल 112 पर घटना की जानकारी देकर उसे पुलिस को सौंप दिया. इसके बाद थाना बड़ी पुलिस ने राजलूगढ़ी गांव के किसान संदीप की शिकायत चोरी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details