सोनीपत: जिसके भरोसे सभी होते हैं वो है अन्नदाता. आज के समय में अन्नदाता ही सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं. पहले कुदरत की मार पड़ी अब मंडियों में उनकी फसल नहीं बिक रही. जिसको लेकर किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. किसानों ने पूरे साल भर इतनी मेहनत कर पसीना बहाया. लेकिन हाथ लगी तो सिर्फ निराशा. सरसों और गेहूं की नमी से आज अन्नदाताओं की आंखें नम हैं. जो कुछ कसर रही थी, वो चोर पूरी करने में लगे हैं.
जी हां, अब लगातार ट्यूब केबल चोरी की वारदात भी बढ़ने लगी है. जिसके कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. सोनीपत में राजलू गढ़ी गांव के किसानों ने केबल चोर गिरोह के एक सदस्य को पकड़ने में सफलता हासिल की है. वहीं, पुलिस पर भी किसानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. किसानों का कहना है कि 10 से 15 साल में एक बार ही चोर पकड़ा गया और उसे पुलिस ने नहीं बल्कि किसानों ने खुद पकड़ा है. जिसके बाद चोर को पुलिस के हवाले किया गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद एक दिन के रिमांड पर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव राजलू गढ़ी में देर रात किसानों ने एक चोर को खेतों से ट्यूबल की केबल चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. इस बीच चोर के दो साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए. इसके बाद किसानों ने डायल 112 पर संपर्क कर मामले की जानकारी दी. सूचना के बाद डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को उसके द्वारा काटी गई केबल सहित थाना बड़ी पुलिस के हवाले कर दिया.