हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में भी किसानों ने जलाई कृषि कानूनों की प्रतियां, कहा- बेरंग है किसानों की होली - किसान होली कृषि कानून विरोध प्रदर्शन

होली के मौके पर इस बार किसान कृषि कानून की प्रतिलिपि जला कर त्योहार मना रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार की वजह से इस बार हम किसानों की होली बेरंग हो गई है.

gohana Farmers burned copies agricultural laws
गोहाना में भी किसानों ने जलाई कृषि कानूनों की प्रतियां, कहा- बेरंग है किसानों की होली

By

Published : Mar 29, 2021, 2:37 PM IST

सोनीपत: होली का पर्व पूरे देश मे बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है लेकिन ये होली किसानों के लिए फीकी सी नजर आ रही है. कई राज्यों के किसान तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के बोर्डरों पर चार महीने से बैठे हुए हैं. होली के दिन गोहाना के गांव कथूरा में किसानों ने होली दहन की बजाय तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जला कर अपना विरोध जताया है.

ये भी पढ़ें:किसानों ने होलिका दहन पर सीएम और डिप्टी सीएम का फूंका पुतला, कृषि कानूनों की जलाई प्रतियां

भारतीय किसान युनियन के किसानों ने ये प्रतियां जला कर सरकार की हठधर्मिता के प्रति अपना रोष व्यक्त किया. बीकेयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि आज होली के दिन केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई है. सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापिस नहीं लेती और एमएसपी पर कानून नहीं बनाती है तो उनका आंदोलन ऐसे ही चलता रहेगा.

गोहाना में भी किसानों ने जलाई कृषि कानूनों की प्रतियां, कहा- बेरंग है किसानों की होली

ये भी पढ़ें:किसानों ने कृषि कानून की प्रतिलिपि जलाकर मनाई होली, सरकार के खिलाफ किया विरोध

उन्होंने कहा कि किसान अपना आंदोलन और तेज करेंगे और जैसे पंजाब में बीजेपी के नेताओं के साथ हुआ है यहां भी उनके साथ ऐसा ही होगा. सरकार किसानों से बात भी करेगी और उनकी मांगें भी मानेगी. किसान नेता ने कहा कि ये कानून लागू होने से देश का किसान बर्बाद हो जाएगा इसलिए आज ये तीन कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details