हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: किसानों ने कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर मनाया लोहड़ी का त्योहार

बुधवार को गोहाना के छोटू राम चौक पर किसानों ने कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर कानूनों का विरोध किया. किसानों ने कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होते. तब तक किसान इसका विरोध करते रहेंगे.

farmers burn agriculture laws copies in Gohana
गोहाना में किसानों ने कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर किया विरोध

By

Published : Jan 13, 2021, 7:48 PM IST

सोनीपत:पिछले 49 दिनों से किसान तीन कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं. कृषि कानूनों को लेकर किसानों और सरकार के बीच कई दौर की वार्ता हो चुकी है, लेकिन कुछ समाधान नहीं निकल सका है. जिसके बाद किसान और अधिक ताकत से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं.

बुधवार को गोहाना में लोहड़ी के त्योहार पर भारतीय किसान यूनियन और कर्मचारी यूनिन ने मिलकर छोटू राम चौक पर कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई और भारत सरकार व हरियाणा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. किसान नेताओं ने पहले छोटू राम की मूर्ति पर फूल बरसाए और बाद में विरोध करते हुए कृषि कानूनों की प्रतियों को आग के हवाले किया.

गोहाना में किसानों ने कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर किया विरोध

भारतीय किसान यूनियन के नेता सत्यवान नरवाल ने कहा कि किसान नेताओं के आह्वान पर छोटू राम चौक पर चौधरी छोटू राम को पहले माला अर्पण किया गया और बाद में कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई गई. उन्होंने कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं होते. तब तक किसान विरोध करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में आने वाली 26 जनवरी को किसान जमकर तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अमित शाह से मुलाकात के बाद बोले सीएम, 'अटकलों में कोई दम नहीं पूरे 5 साल चलेगी सरकार'

वहीं सर्व कर्मचारी हरियाणा के नेता सुरेश यादव ने कहा कि आज किसानों के साथ मिलकर कृषि कानूनों की प्रतियों को आग के हवाले किया गया. उन्होंने कहा कि सभी उनको सभी किसानों का समर्थन मिल रहा है. आने वाली 26 जनवरी को भारी संख्या में किसानों के साथ वो दिल्ली कूच करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details