सोनीपत:शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर ततारपुरा चौराहे पर सैकड़ों लोगों ने हमला कर दिया. इसके बाद टिकैत के समर्थकों ने सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर बैठे किसानों ने कुंडली मानेसर पलवल और कुंडली-गाज़ियाबाद-पलवल एक्सप्रेस वे को एक घंटे तक जाम कर दिया, जिसके बाद एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया.
जाम लगने के बाद प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. करीब एक घंटा चर्चा और समझाने बुझाने के बाद किसान माने और उन्होंने वापस एक्सप्रेस वे को खोल दिया. विरोध कर रहे किसानों की मांग है कि राकेश टिकैत पर हुए हमले में शामिल हमलावरों की जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी की जाए. वहीं किसानों ने इस हमले का जिम्मेदार सरकार को बताया.
ये पढ़ें-राजस्थान में राकेश टिकैत के काफिले पर हुआ हमला, टिकैत ने BJP पर लगाए हमला कराने के आरोप