हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राकेश टिकैत पर हमले के बाद हरियाणा में गुस्साए किसान, केजीपी एक्सप्रेस-वे किया जाम - राकेश टिकैत हमला गुस्सा हरियाणा किसान

राजस्थान में राकेश टिकैत पर हमले के बाद सोनीपत में किसानों ने कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस वे को जाम कर दिया. किसानों ने हमला करने वाले किसानों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.

farmers-blocked-kgp-expressway
राकेश टिकैत पर हमले के बाद हरियाणा में गुस्साए किसान, केजीपी एक्सप्रेस-वे किया जाम

By

Published : Apr 2, 2021, 8:37 PM IST

सोनीपत:शुक्रवार को किसान नेता राकेश टिकैत के काफिले पर ततारपुरा चौराहे पर सैकड़ों लोगों ने हमला कर दिया. इसके बाद टिकैत के समर्थकों ने सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर बैठे किसानों ने कुंडली मानेसर पलवल और कुंडली-गाज़ियाबाद-पलवल एक्सप्रेस वे को एक घंटे तक जाम कर दिया, जिसके बाद एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया.

जाम लगने के बाद प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए. करीब एक घंटा चर्चा और समझाने बुझाने के बाद किसान माने और उन्होंने वापस एक्सप्रेस वे को खोल दिया. विरोध कर रहे किसानों की मांग है कि राकेश टिकैत पर हुए हमले में शामिल हमलावरों की जल्दी से जल्दी गिरफ्तारी की जाए. वहीं किसानों ने इस हमले का जिम्मेदार सरकार को बताया.

ये पढ़ें-राजस्थान में राकेश टिकैत के काफिले पर हुआ हमला, टिकैत ने BJP पर लगाए हमला कराने के आरोप

क्या है मामला?

राकेश टिकैत अलवर के बानसूर में किसान रैली को संबोधित करने के लिए जा रहे थे. जिसके बाद ततारपुर चौराहे पर पहुंचने पर सैकड़ों युवाओं ने किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताने लगे.

वहीं, घटना के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने भी ट्वीट कर भाजपा पर आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि- 'राजस्थान के अलवर जिले के ततारपुर चौराहा बानसूर रोड पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा हमला किए गए. लोकतंत्र के हत्या की तस्वीरें.'

ये भी पढ़ें:भिवानी महिला टीचर अपहरण मामला: पुलिस का खुलासा, नहीं हुई थी किडनैप मर्जी से गई थी जयपुर, जानिए क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details