सोनीपत: संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद का असर गोहाना में भी देखने को मिला. सोनीपत, रोहतक, पानीपत, जींद महम, खरखौदा और जुलाना सहित कई मुख्य सड़कों को किसान संगठनों ने ट्रैक्टर लगाकर जाम कर दिया. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
कृष्ण नाम के किसान ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में लगातार किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही है. ऐसे में आज संयुक्त किसान मोर्चे की ओर से भारत बंद किया गया है. उन्होंने कहा कि इस भारत बंद में किसानों को आम लोगों के साथ-साथ मजदूरों का भी समर्थन मिल रहा है.