हरियाणा

haryana

By

Published : Mar 26, 2021, 3:34 PM IST

ETV Bharat / state

भारत बंद: गोहाना में किसानों ने ट्रैक्टर लगाकर जाम की सड़कें

गोहाना में भी किसानों के भारत बंद का असर देखने को मिला. यहां किसानों ने ट्रैक्टर लगाकर मुख्य सड़कों को जाम कर दिया.

gohana farmers bharat bandh
गोहाना में किसानों ने ट्रैक्टर लगाकर सड़कें की जाम

सोनीपत: संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद का असर गोहाना में भी देखने को मिला. सोनीपत, रोहतक, पानीपत, जींद महम, खरखौदा और जुलाना सहित कई मुख्य सड़कों को किसान संगठनों ने ट्रैक्टर लगाकर जाम कर दिया. इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

कृष्ण नाम के किसान ने कहा कि तीन कृषि कानूनों के विरोध में लगातार किसान दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी नहीं सुन रही है. ऐसे में आज संयुक्त किसान मोर्चे की ओर से भारत बंद किया गया है. उन्होंने कहा कि इस भारत बंद में किसानों को आम लोगों के साथ-साथ मजदूरों का भी समर्थन मिल रहा है.

गोहाना में किसानों ने ट्रैक्टर लगाकर सड़कें की जाम

ये भी पढ़िए:सीएम सिटी में नहीं दिखा भारत बंद का असर, रोज की तरह खुली मिली ज्यादातर दुकानें

दूसरी तरफ किसान श्री भगवान ने बताया कि गोहाना की सभी सड़कें किसानों की ओर से बंद की गई हैं. सभी सड़कों को शाम 6 बजे ही खोला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details