सोनीपत: जिले में सरसों की फसल की खरीद शुरू हो चुकी है जिसके चलते गोहाना की अनाज मंडी में भी सरसों की फसल की आवक शुरू हो गई है. हालांकि खरीद सेंटर पिछली बार गोहाना अनाज मंडी सेंटर को बनाया गया था लेकिन अबकी बार सोनीपत जिले की अनाज मंडी को कभी सेंटर बनाया गया है.
ये भी पढ़ें:सिरसा: मंडी में सरसों की फसल लेकर आए किसान दिखे संतुष्ट, बोले- तय समर्थन मूल्य से ज्यादा मिल रहा है रेट
प्राइवेट मिलर गोहाना अनाज मंडी से ही सरसों की फसल की खरीद कर रहे हैं. सरकार का एमएसपी का भाव 4,600रुपये प्रति क्विंटल का है लेकिन किसान की फसल 5,000 से लेकर 5,200 सो रुपये तक के बीच में प्रति क्विंटल के हिसाब से बिक रही है जिसकी वजह से अबकी बार सरसों की फसल में किसानों को अच्छा फायदा मिल रहा है.
गोहाना अनाज मंडी में सरसों की फसल के अच्छे दाम मिलने से किसानों के चहरों पर खुशी ये भी पढ़ें:1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं-सरसों की खरीद, 1975 रुपये है गेहूं का MSP
गोहाना अनाज मंडी सचिव जगजीत कादयान ने बताया कि अभी सरसों की फसल की आवक अनाज मंडी में शुरू हो चुकी है और 1 अप्रैल से गेहूं की फसल की आवक शुरू हो जाएगी जिसके लिए हमने अनाज मंडी में सफाई की व्यवस्था के उचित प्रबंध किए हैं.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के किसानों की दो टूक, 'फसल खरीद पहले की तरह नहीं हुई तो अधिकारी के दफ्तर के बाहर खाली करेंगे ट्रैक्टर ट्रॉली'
उन्होंने बताया कि किसानों के लिए पाने के पानी के लिए नया वाटर कूलर लगाया जाएगा इससे अलावा 6 पर्चेज सेंटर और 2 सब यार्ड सेंटर बनाए गए हैं जिनमें भी 20 तारीख से सफाई का काम शुरू कराया जाएगा.
ये भी पढ़ें:हरियाणा का ये किसान कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए कमा रहा लाखों, सुनिए इनकी कहानी
मंडी सचिव जगजीत कादयान ने बताया कि पिछले वर्ष सरसों की फसल के लिए खरीद सेंटर गोहाना अनाज मंडी को बनाया गया था जिसमें करीब 7,000 क्विंटल सरसों की फसल की आवक हुई थी. अबकी बार सरसों की फसल का खरीद सेंटर सोनीपत अनाज मंडी को बनाया गया है लेकिन किसान गोहाना अनाज मंडी में सरसों की फसल लेकर पहुंच रहे हैं.