सोनीपत: प्रदेश में किसानों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक तरफ लॉकडाउन के चलते किसानों का खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब मौसम की मार भी झेलनी पड़ रही है. खराब मौसम के चलते किसानों की गेहूं की बिक्री में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
गोहाना गेहूं की खरीद के मामले में प्रदेश में टॉप 10 में रहता था. लेकिन खराब मौसम के चलते गोहाना के किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. गोहाना के किसान मड़ी में गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं. वहीं मंड़ी में पहले से आई हुई फसल की बोरियां भरी रखी हुई हैं. जिनका अभी तक उठान नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा मंडी में अभी बोरियां रखने की जहग नहीं है.
गोहाना में गेहूं का अभी तक उठान नहीं हुआ है वहीं अगर गेहूं की खरीद की जाती है तो बारिश आने पर गेहूं की बोरी भीग कर खराब हो जाएंगी. जिससे व्यापारी को नुकसान उठाना पड़ सकता है.वहीं इस मामले को लेकर जब मार्केट सचिव और अन्य अधिकारियों से बात करने की कोशिस की गई तो वो कैमरे से भागते दिखाई दिए.
गोहाना अनाज मंडी व्यापारी बलजीत ने बताया कि किसान यहां पर फसल लेकर पहुंच रहे हैं. लेकिन पहले जो किसान फसल डालकर जा चुके हैं. वो बोरियों में भरकर रखी गई है उनका उठान नहीं किया गया है. और लगातार मौसम खराब होता जा रहा है. जिससे सभी बोरियां भीगने का डर लगा रहता है.
ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में रविवार को सामने आए कोरोना के 6 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 36
बारिश आने पर व्यापारी को बड़ा नुकसान हो सकता है. प्रशासन की तरफ से गोहाना अनाज मंडी में कोई भी व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं की गई. यहां किसी प्रकार की कोई सफाई व्यवस्था नहीं की गई है और किसान के लिए कोई भी सुविधा नहीं है. सरकार के दावे हकीकत से कोसों परे हैं.