सोनीपत/नई दिल्ली : दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेडिंग फिर से बढ़ाई जा रही है. यहां भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है. बता दें कि किसान और उनके समर्थक जगह-जगह नारेबाजी कर रहे है. वहीं पांचवे दौर की वार्ता असफल होने के बाद कई लेयर की बेरिकेडिंग कई जगह पर की गई है.
सिंघु बॉर्डर पर सीमेंटेड बैरिकेडिंग
सीमेंटेड बैरिकेडिंग को भी कई लेयर में तब्दील कर दिया गया. पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग को बढ़ता देख कर कुछ किसान भी आक्रोशित हुए और लगातार नारेबाजी करनी शुरू कर दी गई. शाम के वक्त कुछ समय के लिए माहौल गर्म आ भी गया, लेकिन इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन किसानों से बातचीत करके उन्हें समझाया और मामले को शांत किया गया.
बैरिकेडिंग बढ़ाने से किसान आक्रोशित, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी बता दें कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसान डटे हुए हैं. किसान संगठनों ने एक बार फिर से सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि जब तक तीनों नए कृषि कानून वापस नहीं होंगे तब तक उनका आंदोलन खत्म नहीं होगा और 8 दिसंबर को उनका भारत बंद भी होकर रहेगा.