हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में किसानों व कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन - सोनीपत किसान कर्मचारी प्रदर्शन

सोनीपत रेलवे स्टेशन के बाहर संयुक्त किसान मोर्चा व सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले किसानों व कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

farmers and workers protest sonipat
farmers and workers protest sonipat

By

Published : Mar 15, 2021, 4:02 PM IST

सोनीपत:संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को निजीकरण और बढ़ती महंगाई पर कर्मचारियों के साथ मिलकर किसानों ने रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया. किसान और कर्मचारियों ने कहा कि सरकार अपनी नीतियों को बदल दे वरना उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा.

संयुक्त किसान मोर्चा का आह्वान था कि 15 मार्च को सभी किसान कर्मचारियों की यूनियनों के साथ प्रदर्शन में शामिल होंगी और बढ़ती महंगाई व निजीकरण पर विरोध में अपना सहयोग देंगी. वहीं सोनीपत रेलवे स्टेशन पर आज किसानों और कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. पहले किसानों द्वारा धरना दिया गया और उसके बाद सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

सोनीपत में किसानों व कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

कर्मचारियों और किसानों का कहना था कि सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है. जिसके कारण दिन प्रतिदिन मंहगाई बढ़ती जा रही है. सरकार तीनों कृषि कानूनों को रद्द करे और अपने फैसलों को जल्द से जल्द वापस ले नहीं तो संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर वह अपने आंदोलन को लगातार जारी रखेंगे.

ये भी पढ़ें-निजीकरण के विरोध में फतेहाबाद के सड़कों पर उतरे बैंक कर्मचारी, लगाए बीजेपी मुर्दाबाद के नारे

कर्मचारियों ने कहा कि सरकार अब चारों तरफ निजीकरण को बढ़ावा दे रही है. जिसका प्रभाव कर्मचारियों पर पड़ेगा. वहीं किसानों पर भी तीन कृषि कानून लगा दिए गए हैं. किसान और कर्मचारी मिलकर आज प्रदर्शन कर रहे हैं.

किसान नेता ने कहा कि वहीं आने वाली 17 तारीख को सोनीपत में मीटिंग करेंगे और उसके बाद 19 तारीख को व्यापारियों के साथ मंडियों में धरना देंगे. आने वाली 21 तारीख को जो किसान पंजाब से चल रहे हैं उनका स्वागत करेंगे और 23 तारीख को सभी बॉर्डर पर बनाए जा रहे युवा दिवस में भी शामिल होंगे. वहीं 28 तारीख को होली पर कानून की प्रतियां जलाएंगे.

ये भी पढ़ें-सिंघु बॉर्डर पर घर बनाने को लेकर आंदोलनरत किसानों पर केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details