सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन (sonipat farmer protest) लगातार जारी है. आंदोलन के चलते सोनीपत कुंडली सिंधु बॉर्डर पर कई रास्ते भी बंद हैं. इसी को लेकर मंगलवार को किसान नेताओं और जिला प्रशासन की बैठक हुई. बैठक में एक तरफ का रास्ता खोलने को लेकर बातचीत हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला. हालांकि बैठक में सोनीपत जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने किसानों को सुप्रीम कोर्ट का एक आदेश भी थमाया. जिसमें याचिकाकर्ता मोनिका अग्रवाल की याचिका का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक रास्ता खुलवाने के लिए जिला प्रशासन को दिया है.
अब किसान इस पूरे मसले को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा करने वाले हैं. बता दें कि, ये बैठक सोनीपत लघु सचिवालय पर हुई. बैठक में जिला प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए किसान नेताओं से हाईवे पर एक तरफ का रास्ता खुलवाने की बात कही, लेकिन किसान नेताओं ने मीटिंग में कहा कि हमने एक तरफ का रास्ता खोल रखा है, लेकिन बरसात के चलते वहां से रोड बिल्कुल टूट चुका है.
ये भी पढ़ें-अब हिसार में किसानों ने किया बवाल, बीजेपी विधायक की कार के आगे लेटे