सोनीपत:हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल को बरोदा विधानसभा के मुंडलाना गांव में पीटीआई टीचर और किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि कृषि मंत्री का मुंडलाना गांव की चौपाल पर एक प्रोग्राम था. जैसे ही उनका काफिला गांव के अंदर पहुंचा तो सैकड़ों किसानों और पीटीआई टीचर्स ने उनके काफिले को रोक लिया और काले झंडे दिखाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.
गोहाना: कृषि मंत्री जेपी दलाल के विरोध में पीटीआई टीचर्स ने दिखाए काले झंडे - गोहाना जेपी दलाल विरोध किसान
गोहाना में कृषि मंत्री जेपी दलाल के काफिले को रोककर काले झंडे दिखाए गए. बताया जा रहा है कि बरोदा विधानसभा के मुंडलाना गांव में कृषि मंत्री का एक प्रोग्राम था. इस दौरान सैकड़ों पीटीआई टीचर और किसानों ने उनके काफिले को रोक कर काले झंडे दिखाए.
कृषि मंत्री जेपी दलाल के काफीले का घेराव कर दिखाए काले झंड़े
बताया जा रहा है कि करीब 45 मिनट तक किसानों और पीटीआई टीचर्स ने जेपी दलाल के काफिले को रोके रखा. किसानों और पीटीआई टीचर्स के विरोध को देखते हुए पुलिस बुलाई गई. जिसके बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों और पीटीआई टीचर्स को मंत्री के काफिले के सामने से हटाया गया. बताया जा रहा है कि किसानों ने गांव की चौपाल पर भी कृषि मंत्री का विरोध किया.
ये भी पढ़ें:लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी और जेजेपी में मतभेद! ये तूल देने वाला विषय नहीं- सीएम