सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. वहीं आज बाबा भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती है जिसके उपलक्ष में आज कुंडली बॉर्डर पर मुख्य मंच दलित और बहुजन समाज के लोगों के हाथ में सौंपा गया ताकि किसान और मजदूर एकता के नारे को बुलंद किया जा सके.
हरियाणा की खाप पंचायतों ने भी बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती को कुंडली आंदोलन में बड़े धूमधाम से मनाया. इस दौरान बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर फूल अर्पित करते हुए इस दिन को किसान, मजदूर एकता दिवस के रूप में भी मनाया गया.
कुंडली बॉर्डर पर किसानों ने मनाई अंबेडकर जयंती, बहुजन समाज के लोगों ने संभाला मुख्य मंच ये पढ़ें-धरती पर देवदूत बन कर उतरे हैं कुरुक्षेत्र के परगट सिंह, बचा चुके हैं 1700 जिंदगियां!
किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि आज बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मुख्य मंच को दलित और बहुजन समाज के लोगों को सौंपा गया है. सरकार को एक संदेश दिया है कि किसान और मजदूर एकजुट होकर इस किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं. आज इस दिवस को हम किसान, मजदूर एकता दिवस के रूप में मना रहे हैं.
दर्शन पाल ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आज बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अलग-अलग कार्यक्रम रखकर इस किसान आंदोलन को विभाजित करने में जुटी है, लेकिन सरकार का यह षड्यंत्र फेल हो चुका है. सरकार के साथ किसान नेता बातचीत करने के लिए तैयार हैं. पहले की तरह समय और तारीख तय करके हमें निमंत्रण भेजें और अपनी मंशा स्पष्ट करें.
ये पढ़ें-अच्छी खबर: शहरों में खेती वाली जमीन पर नहीं लगेगा प्रॉपर्टी टैक्स