गोहाना: धान की फसल की कटाई लगभाग पूरी हो चुकी है. कटाई के बाद किसानों को फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है. जिससे किसानों में रोष देखने को मिल रहा है. गोहाना की नई अनाज मंडी में धान का उचित रेट ना मिलने पर किसानों का कहना है कि इसबार धान का रेट पिछले साल से भी कम है .
किसानों का कहना है कि दिन रात मेहनत करने के बाद भी मंडी में फसलों का सही रेट नहीं मिलता. 1509 धान लेकर आए एक किसान का कहना है कि इसबार धान की फसल का उचित रेट नहीं मिल रहा है. जिसके कारण घाटे में फसल को बेचना पड़ रहा है. पिछले साल 3000 प्रति क्विंटल का रेट मिल रहा था. लेकिन इसबार 2200 से 2700 तक प्रति क्विंटल का रेट मिल रहा है. जबकि खेती का खर्च 25 से 35 हजार प्रति किला आता है.