गोहाना: गुरुवार को आपसी झगड़े को लेकर किसान राजेंद्र की 19 गोलियां मारकर हत्या (Farmer Murder Case Gohana) कर दी गई थी. इसके बाद परिजनों ने गोहाना सोनीपत-हाईवे पर 2 घंटे तक रोड जाम किया. सूचना मिलने के बाद गोहाना एसपी और डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने पुलिस प्रशासन के सामने पुलिस सुरक्षा और 4 परिजनों के सरकारी हथियार लाइसेंस बनवाने की शर्त रखी. जिसके बाद प्रशासन ने शर्त मानते हुए जाम को खुलवाया.
गोहाना एएसपी निकिता खट्टर ने बताया कि गुरुवार देर शाम राजेंद्र नाम की किसान की गांव के ही बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. परिजनों ने गोहाना सोनीपत हाईवे जाम कर दिया है, उन्होंने मांग की है कि हमें पुलिस सुरक्षा और चार लोगों के हथियार लाइसेंस दिए जाएं, ये मांगें हमने मान ली हैं. महीने के अंदर चार लोगों के हथियार बनवाए जाएंगे. एएसपी ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते राजेंद्र की हत्या की गई है. सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है. राजेंद्र की 19 गोलियां मारकर हत्या की गई थी.