सोनीपत: गोहाना में मंगलवार सुबह 4 बजे किसान नेताओं को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल और छिराणा गांव के सरपंच भगत सिंह 26 नवंबर को भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे थे. इससे पहले ही इन किसान नेताओं को सुबह 4 बजे सीआईए द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया.
दिल्ली कूच की तैयारी में थे किसान, गोहाना पुलिस ने एक दिन पहले किया गिरफ्तार - गोहाना किसान नेता गिरफ्तार
गोहाना में किसान नेताओं को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि किसान नेता 26 नवंबर को दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे थे.
गोहाना में किसान नेता घर से गिरफ्तार, कर रहे थे दिल्ली कूच की तैयारी
बता दें कि नए कृषि कानून के खिलाफ देशभर के किसान संगठन 26 नवंबर को दिल्ली कूच करने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं किसान नेताओं को दिल्ली जाने से रोकने के लिए सरकार ने किसान नेताओं को गिरफ्तार कराना शुरू कर दिया है. अब देखना होगा कि सरकार की सख्ती के बाद क्या किसान संगठन दिल्ली कूच कर पाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें:करनाल हरियाणा का पहला जिला जहां सरकारी स्कूल हो रहे हैं डिजिटल, अब ऐसे होगी पढ़ाई