खरखौदा: किसानों ने सरकार को नये तरीके से चेतावनी देनी शुरू कर दी है. खरखौदा उपमंडल के गांव सिलाना में किसानों ने कृषि बिल का विरोध करने का नया तरीका अपनाया. उनका कहना है कि वे अपनी खड़ी गेंहू की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर देंगे. बुधवार की शाम सोनीपत जिले के गांव सिलाना में एक किसान ने अपनी गेहूं की लहलहाती फसल को ट्रैक्टर के ज़रिए नष्ट कर दिया. किसान मंजीत व किसान अजय ने बताया कि कृषि कानून बिल के विरोध में गेहूं की फसल को पूरी तरह से चौपट कर दिया है.
इसी तरह सिलाना गांव के किसान संजय और बलजीत ने अपनी खड़ी लहलहाती गेहूं की फसल को काट दिया. संजय कहते हैं जब तक मोदी सरकार कृषि बिल को वापस नहीं लेती, तब तक इसी तरह से विरोध करते रहेंगे। वहीं किसान बलजीत का ये भी कहना है कि अगर सरकार तीनों कृषि काले कानून वापस नहीं लेती तो अभी सिर्फ खड़ी फसल नष्ट कर रहे हैं, यदि जरूरत पड़ी तो एक साल की पूरी फसलों को आग के हवाले भी किया जा सकता है। सिलाना खरखौदा गांव के किसानों ने 5 एकड़ गेंहू की खड़ी फसल को नष्ट किया है.
कृषि कानूनों का विरोध: खरखौदा में किसान ने 5 एकड़ गेंहू की फसल काटकर की बर्बाद
कृषि कानूनों के विरोध में फसल नष्ट करने का सिलसिला हरियाणा में जारी है. बुधवार को खरखौदा में भी कई किसानों ने अपनी गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया.
कृषि कानूनों का विरोध सोनीपत खरखौदा
Last Updated : Mar 2, 2021, 1:35 PM IST