सोनीपत:कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. सिंघु बॉर्डर पर भी किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. वहीं आंदोलन के दौरान किसानों की मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. बीती रात भी तेज रफ्तार के कारण एक और किसान की मौत हो गई.
हादसे की सूचना के मिलते ही आसपास के किसान और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तबतक किसान की मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
सिंघु बॉर्डर पर तेज रफ्तार कार ने किसान को मारी टक्कर, मौत पंजाब का रहने वाला था किसान
जानकारी के मुताबिक किसान खाना खाने के बाद दोबारा से आंदोलन में शामिल होने के लिए जा रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. जिसके बाद जीत सिंह नाम के किसान की मौते पर ही मौत हो गई. मृतक किसान पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला था.
ये भी पढ़िए:अंबाला: किसान ने 2 एकड़ में फैली गेहूं की खड़ी फसल को ट्रैक्टर चलाकर किया बर्बाद
जीत सिंह के साथी किसान जगत सिंह ने बताया कि वो 21 फरवरी को आंदोलन में शामिल होने आया था और रात को खाना खाने के लिए गया था. उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे पीछे से टक्कर मार दी.