सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के विरोध में जहर खाने वाले एक और किसान की मौत हो गई है. लाभ सिंह ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. लाभ सिंह पंजाब के लुधियाना के रहने वाले थे. जिन्होंने कल सिंघु बॉर्डर पर जहर खाया था.
किसान लाभ सिंह को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. बता दें कि इससे पहले भी कई किसान सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर आत्महत्या की कोशिश कर चुके हैं.
टिकरी बॉर्डर पर पंजाब के किसान जगदीश की मौत
सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर अबतक 11 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं. फिलहाल पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमोर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया है. वहीं इससे पहले टीकरी बॉर्डर पर पंजाब के मुक्तसर जिले के रहने वाले 60 साल के जगदीश की भी मौत हुई थी. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक की वजह से किसान जगदीश की मौत हुई थी. टिकरी बॉर्डर पर अभी तक 14 किसान अपनी जान गवां चुके हैं.
ये भी पढे़ं-एक करोड़ रिश्वत मामला: इंस्पेक्टर विशाल ने गुरुग्राम जिला अदालत में किया सरेंडर