हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने तोड़ा दम - सिंघु बॉर्डर किसान मौत

सिंघु बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में मंगलवार को एक और किसान की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में किसान की मौत हार्ट अटैक से होने की आशंका है, लेकिन असली कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.

farmers death singhu border
farmers death singhu border

By

Published : Feb 9, 2021, 3:23 PM IST

सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन लगातार जारी है. आंदोलन के दौरान लगातार किसानों की मौत भी हो रही है. अब मंगलवार को सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की मौत हो गई. पानीपत के सिवाह गांव के रहने वाले 50 साल के हरेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है.

सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन को आज करीब 75 दिन हो गए हैं. सरकार और किसानों के बीच विवाद लगातार बढ़ रहा है और आज फिर सिंघु बॉर्डर से एक दुख भरी खबर सामने आई. बताया जा रहा है कि किसान रात को खाना खाकर सोया था और सुबह नहीं उठा.

सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने तोड़ा दम

ये भी पढ़ें-लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलने के बाद सोनीपत कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवाया गया. मृतक के भाई वीरेंद्र ने बताया कि वो पिछले 70 दिनों से किसान आंदोलन का हिस्सा थे और सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल थे.

कुंडली थाना में जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि सिंघु बॉर्डर पर चल रहे धरने में हरेंद्र निवासी पानीपत की मौत हो गई है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा कि आखिरकार उसकी मौत क्यों हुई. अभी शुरुआती जांच में ये बताया जा रहा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है.

ये भी पढ़ें-कैथल: अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चाचा-भतीजे की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details