सोनीपत: तीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर लगातार देशभर का किसान दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए है और यहां से लगातार दुखभरी खबर भी सामने आ रही हैं. सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर आज एक और किसान ने दम तोड़ दिया. पंजाब के संगरूर के रहने वाले 45 वर्षीय शमशेर नाम के किसान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई.
शमशेर पिछले 5 दिनों से कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर लगातार सिंधु बॉर्डर पर धरने में शामिल थे और आज सुबह उनकी छाती में दर्द हुआ तो उनके साथी मेडिकल चेकअप कराने पहुंचे. वहां जाते ही शमशेर की मौत हो गई.
सिंघु बॉर्डर पर हृदय गति रुकने से पंजाब के किसान की मौत मृतक के साथी शेर सिंह ने बताया कि उसकी छाती में दर्द हुआ तो उसे मेडिकल चेकअप करवाने पहुंचे. उसने वहां पर दम तोड़ दिया. शमशेर सवा एकड़ जमीन का मालिक था और खेती ही करता था. वो पीछे दो बेटे और एक पुत्री छोड़ कर चला गया.
ये भी पढ़ें-LIVE : किसान बोले- मांगें पूरी नहीं हुईं, तो 26 जनवरी को निकालेंगे ट्रैक्टर परेड
वहीं इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए कुंडली थाना जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि पंजाब के संगरूर के रहने वाले शमशेर नाम के किसान ने दम तोड़ दिया है. अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा.