हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान की मौत, परिजन बोले- ठंड से गई जान - सोनीपत सिंघु बॉर्डर किसान आंदोलन

सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक किसान 1 दिसंबर से आंदोलन में शामिल था.

farmer-died-singhu-border
सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान की मौत

By

Published : Dec 8, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Dec 8, 2020, 1:19 PM IST

सोनीपतःदिल्ली के सिंघु बार्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. ठंड और कोहरे के बीच बैठे किसान लगातार सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल एक किसान की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक किसान 1 दिसंबर से आंदोलन में शामिल था.

किसान नेताओं ने बताया कि किसान आंदोलन में टीडीआई सिटी के सामने किसान की मौत हुई है. मर्तक अजय 32 साल का बताया जा रहा है. जो सोनीपत के बरोदा गांव का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक किसान के पास एक एकड़ की जमीन थी. इसके अलावा मृतक किसान जमीन ठेके पर लेकर खेती-बाड़ी का काम कर घर चलाता था.

सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल किसान की मौत

वहीं परिजनों के मुताबिक किसान की मौत का कारण भारी ठंड बताया जा रहा है. मौके पर मौजूद किसानों का कहना है कि उनका साथी किसान रात को खाना खाकर सोया था, लेकिन जब सुबह उसे चाय पिने के लिए उठाया गया तो वो नहीं उठा. जिसके बाद उन्हें किसान की मौत का पता चला. फिलहाल तो पुलिस ने ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल भिजवाया है.

ये भी पढ़ेंःसोनीपत में कोहरे के कारण आपस में भिड़े वाहन, 3 की मौत कई घायल

सिंघु बॉर्डर पर किसान की मौत के बाद किसान नेताओं ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया है. उन्होंने कहा है कि सरकार के अड़ियल रवैये के कारण पहले भी किसानों की प्रदर्शन के दौरान मौतें हो चुकी है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details