हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कीटनाशक दवा का छिड़काव करने के बाद बेहोश हुए किसान की हुई मौत - सोनीपत किसान की मौत

गन्नौर में मंगलवार को खेतों में दवा का छिड़काव करने के दौरान एक किसान बेहोश हो गया. किसान को अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

gannaur farmer death
gannaur farmer death

By

Published : Sep 22, 2020, 3:52 PM IST

सोनीपत: गन्नौर के आहुलाना गांव में खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय एक किसान की हालत गंभीर हो गई. सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए खानपुर पीजीआई ले कर गए, जहां उसकी मौत हो गई.

परिजनों ने खुबडू झाल चौकी पुलिस को मामले से अवगत करवाया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया. जानकारी देते हुए खूबड़ू झाल पुलिस चौकी इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि गांव आहुलाना निवासी अनिल अपने खेत में दवा का छिड़काव करने गया था.

ये भी पढ़ें-बढ़ी एमएसपी को किरण चौधरी ने बताया ऊंट के मुंह में जीरा

छिड़काव करते समय वह अचानक बेहोश हो गया. साथ लगते खेत में काम कर रहे मजदूरों ने इस बारे में अनिल के परिजनों को सूचित किया. परिजन अनिल को इलाज के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां अनिल की मौत हो गई. परिजनों द्वारा दिये गए बयान पर इस मामले में पुलिस द्वारा 174 की कार्रवाई की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details