सोनीपत: गन्नौर के आहुलाना गांव में खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय एक किसान की हालत गंभीर हो गई. सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए खानपुर पीजीआई ले कर गए, जहां उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने खुबडू झाल चौकी पुलिस को मामले से अवगत करवाया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया. जानकारी देते हुए खूबड़ू झाल पुलिस चौकी इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि गांव आहुलाना निवासी अनिल अपने खेत में दवा का छिड़काव करने गया था.