सोनीपत:तीन कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमा पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में एक फकीर ने संदिग्ध परिस्थितियों में दम तोड़ दिया. हालांकि उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद सोनीपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया.
जानकारी के मुताबिक सोनीपत कुंडली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में लाडी बाबा नाम के एक फकीर ने संदिग्ध परिस्थितियों में दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि लाडी बाबा करीब 6 महीने से किसान आंदोलन में अपनी सेवाएं दे रहा था. बाबा लाडी के साथी सतनाम सिंह ने बताया कि उन्हें पता चला कि लंगर में सेवा दे रहे लाडी बाबा ने दम तोड़ दिया हैं. हम मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया कि लाली बाबा पहले प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे और बाद में वह फकीर बन गए. उनकी अभी तक असल पहचान नहीं हो पाई है, इसलिए साथी होने के चलते पोस्टमार्टम कराने पहुंचे हैं. इनका दाह संस्कार मुख्य मंच के पास करेंगे.