सोनीपत: कृषि कानूनों के विरोध में किसान 19 दिन से कड़ाके की ठंड में सिंघु बॉर्डर पर डटे हैं. सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान की सिंघु बॉर्डर पर मौत हो गई. खबर है कि हार्ट अटैक की वजह से किसान की मौत हुई है.
मृतक किसान मक्खन सिंह पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है. खबर है कि मक्खन सिंह पंजाब में खेती के साथ मजदूरी भी करते थे. वो सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने आए थे.
सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान की हार्ट अटैक से मौत मृतक किसान के जानकारों ने सरकार से उनके परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता की मांग की है. जानकारों को मुताबिक मक्खन सिंह पहले भी इस आंदोलन में आए थे. इसके बाद वो घर चले गए थे. एक बार फिर वो शनिवार को धरने पर आए थे. जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- अमित शाह ने कहा था कि 23 फसलें MSP पर नहीं खरीद सकते- गुरनाम सिंह चढ़ूनी
मक्खन सिंह गरीब परिवार से संबंध रखते थे. उनकी एक बेटी और दो बेटे हैं. फिलहाल पुलिस ने मक्खन सिंह के शव का पोस्मार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. बता दें कि किसान आंदोलन में अब तक 12 किसान जान गंवा चुके हैं.