हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में सड़क हादसा: टिकरी बॉर्डर जा रहे किसानों के ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर, एक किसान की मौत

Gohana Road Accident: हरियाणा के शहर गोहाना में एक ट्रक चालक ने टिकरी बॉर्डर धरने के लिए जा रहे किसानों की ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी. इससे एक किसान की ट्रक और ट्राली के बीच में आने से मौत (Farmer Death gohana) हो गई, जबकि ट्राली में बैठा दूसरा किसान गंभीर रूप से घायल हो गया.

farmer-death-gohana-road-accident
टिकरी धरने में जा रहे किसानों के ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर

By

Published : Nov 25, 2021, 12:54 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 6:00 PM IST

गोहाना:रोहतक-पानीपत हाईवे पर बुधवार रात गोहाना के गांव माहरा (Gohana Road Accident) के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक ट्रक चालक ने किसानों की एक ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी. इससे एक किसान की ट्रक और ट्राली के बीच में आने से मौत (Farmer Death Road Accident) हो गई, जबकि ट्राली में बैठा दूसरा किसान घायल हो गया. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. इससे गुस्साए किसानों ने करीब 2 घंटे हाईवे को जाम रखा. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद किसानों को शांत करवा कर जाम खुलवाया.

पंजाब के बरनाला जिले के गांव डेलवा निवासी करीब 35 किसान दो ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर टिकरी बॉर्डर (Tikri Border) पर चल रहे धरने पर जा रहे थे. जब वह गोहाना के पास रोहतक पानीपत हाईवे स्थित गांव माहरा के पास पहुंचे तो वहां एक ढाबे के पास चाय पीने के लिए रुक गए. यहां पर किसान बलजीत सिंह ट्राली के पीछे खड़ा था. इसी दौरान पीछे से एक ट्रक ने उसे टक्कर (truck hit Farmer Tractor trolley) मार दी, वह ट्राली और ट्रक के बीच आ गया. इसी बीच ट्राली में बैठे बलवंत सिंह भी सिलेंडर से टकराकर घायल हो गया, जबकि बलजीत सिंह की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक ट्राली को ट्रक चालक ने करीब 20 फुट तक घसीटा और मौके से ट्रक लेकर भाग गया. इससे गुस्साए किसानों ने हाईवे जाम कर दिया. मौके पर पहुंची बरोदा थाना पुलिस ने करीब 2 घंटे बाद जाम खुलवाया और शव को गोहाना के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया. गुरुवार सुबह अन्य किसानों ने और चालक पर कार्रवाई के साथ ही मृतक किसान के बेटे को नौकरी और परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की.

ये पढ़ें-Farmer march parliament: इंटरसिटी एक्सप्रेस से दिल्ली बार्डर के लिए निकला किसानों का जत्था, 29 को करेंगे संसद घेराव

मृतक बलजीत के परिजनों का कहना है कि देर शाम टिकरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन (tikri border Farmers Protest) में शामिल होने के लिए हम पंजाब से हरियाणा की तरफ आए हुए थे. एक ढाबे के पास पहुंचे तो वहां पर चाय पीने के लिए रुके थे. चाय पीकर वो जब आगे जाने लगे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने 2 किसानों को सीधे टक्कर मार दी. एक किसान घायल हो गया और बलजीत को 20 फीट तक घसीटते हुए ले गया. किसानों ने ट्रक का पीछा किया और रोहतक में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. किसानों ने हरियाणा और पंजाब सरकार से मांग की कि मृतक किसान की आर्थिक और एक नौकरी देकर मदद की जाए.

वहीं बरोदा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि देर सूचना मिली थी कि पंजाब के किसान कि माहरा गांव के पास एक्सीडेंट में मौत हो गई है, वहीं दूसरा किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक किसान बलजीत के शव का पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक हॉस्पिटल में शव को भिजवा दिया गया है. वहीं किसानों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था.

ये भी पढ़ें :Farmer protest: आंदोलन को पूरा हो रहा एक साल, भारी संख्या में दिल्ली बॉर्डर पर जुटेंगे हरियाणा के किसान

हरियाणा की विश्नवसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Nov 25, 2021, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details