हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Farmer suicide at singhu border: केएमपी एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर से कूदकर किसान ने की आत्महत्या - सिंघु बॉर्डर पर किसानों की मौत

सिंघु बॉर्डर पर किसानों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार को केएमपी एक्सप्रेसवे के फ्लाईओवर से कूदकर किसान ने आत्महत्या (Farmer suicide at singhu border) कर ली.

Farmer commits suicide singhu border
केएमपी एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर से कूदकर किसान ने की आत्महत्या

By

Published : Dec 8, 2021, 2:36 PM IST

Updated : Dec 8, 2021, 4:56 PM IST

सोनीपत: बुधवार को सोनीपत के किसान ने केएमपी एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर से कूदकर आत्महत्या (Farmer commits suicide singhu border) कर ली. कहा जा रहा है कि कूदने से पहले किसान ने जहर खाया था. मृतक किसान की पहचान धर्मपाल के रूप में हुई है. किसान सोनीपत के नयात गांव का रहने वाला था. मृतक भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप (Bhartiya Kisan Union Chadhuni Group) का सदस्य बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही राई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल पहुंचाया.

किसान धर्मपाल की उम्र 60 साल के करीब बताई जा रही है. धर्मपाल लंबे वक्त से किसान आंदोलन में अपनी भागीदारी दे रहा था. बताया जा रहा है कि पहले धर्मपाल ने जहरीला पदार्थ निगला और बाद में उसने सोनीपत कुंडली एक्सप्रेसवे के पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया. किसान नेता सत्या ने बताया कि सरकार हमारी मांगें नहीं मान रही है. जिसके चलते किसान हताश था.

केएमपी एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर से कूदकर किसान ने की आत्महत्या

मामले की जानकारी देते हुए राई थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि जीरो पॉइंट एक्सप्रेसवे के पुल से कूदकर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली है और मृतक सोनीपत के गांव में नयात का रहने वाला धर्मपाल है, अभी मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

Farmer commits suicide singhu border

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के किसान ने खाया जहर, अस्पताल में दम तोड़ा

बता दें कि सिंघु बॉर्डर पर किसानों की मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा. इससे पहले 10 नवंबर को भी किसान का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. मृतक किसान की पहचान गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है. वह रुड़की गांव, तहसील अमरोहा, जिला फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला था. किसानों के मुताबिक उसने ने आत्महत्या की है. खुदकुशी करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वह किसान बीकेयू सिद्धपुर गुट से था. इस संगठन के प्रधान जगजीत सिंह ढलेवाल हैं.

Last Updated : Dec 8, 2021, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details