सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. डेढ़ महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और सरकार और किसानों के बीच सहमति नहीं बनी है. सरकार अपने फैसले पर टिकी हुई है. वहीं किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं.
सोमवार को लुधियाना के एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी. जिसके बाद उसको गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. देर रात किसान की मौत हो गई.
सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या, देखें वीडियो ये भी पढे़ं-अब नौकरियों के लिए करना होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन, CM ने किया पोर्टल लॉन्च
मिली जानकारी के अनुसार मृतक किसान का नाम लाभ सिंह है. जिसकी आयु 50 साल बताई गई. अभी 2 दिन पहले ही लाभ सिंह सिंघु बॉर्ड पर किसान आंदोलन में शामिल होने आया था. लाभ सिंह के परिवार की बात करें, तो लाभ सिंह के दो बेटे और दो बेटियां हैं. सभी अविवाहित हैं.
मामले की जानकारी देते हुए कुंडली थाना जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि किसान आंदोलन में लुधियाना के रहने वाले लाभ सिंह नाम के किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है. अभी मामले की जांच की जा रही है.