हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: किसान ने गोली मारकर की आत्महत्या, बचाने आई छोटे भाई की पत्नी भी घायल - गोहाना किसान आत्महत्या

सोनीपत के गोहाना में एक किसान ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं किसान को आत्महत्या करने से रोकने के लिए बीच में आई छोटे भाई की पत्नी को भी गोली लगी है.

gohana farmer commit suicide
gohana farmer commit suicide

By

Published : Jun 27, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 8:06 PM IST

सोनीपत:गोहाना के गांव सिरसाड़ में सतीश नामक एक किसान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वहीं आत्महत्या करते समय बचाव के लिए बीच में आई छोटे भाई देवेंद्र की पत्नी कौशल्या को भी पैर में गोली जा लगी. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया है. वहीं मृतक सतीश के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया.

लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

पुलिस जांच अधिकारी एसआई महेश कुमार ने ने बताया कि कि सूचना मिली थी कि गांव सिरसाड़ में गोली चली है. सूचना मिलते ही हम गांव में पहुंचे. वहां पता चला कि सतीश नाम के व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: गवाह पर पुलिस सुरक्षा में दिन दहाड़े चली गोलियां, बरसों पुरानी है खूनी खेल की अदावत

वहीं आत्महत्या करने से पहले व्यक्ति को बचाने के लिए पहुंची छोटे भाई की पत्नी कौशल्या को भी पैर में गोली लगी है, जिसकी हालत गंभीर है. महिला को रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. वहीं आत्महत्या के कारणों का अभी कोई खुलासा नहीं हो पाया है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: बहन के प्यार से बौखलाया भाई! प्रेमी की लाश नहर में मिली, बहन फंदे पर

Last Updated : Jun 27, 2021, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details