सोनीपत:अब किसानों को अपनी फसल का पंजीकरण कराने से पहले परिवार पहचान पत्र बनवाना जरूरी है. आपको बता दें कि इन दिनों गेहूं, सरसों, चना और अन्य फसलों की रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है. सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि फसल का पंजीकरण कराने से पहले अब परिवार पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य है.
गोहाना मार्केट कमेटी के सचिव जगजीत सिंह ने बताया कि किसानों के लिए फसल रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, लेकिन अबकी बार पहले परिवार पहचान पत्र बनवाना जरूरी है. उसके साथ ही फसल का रजिस्ट्रेशन होगा.