पलवल/सोनीपत:असम के जोरहाट से अरुणाचल के मेनचुका के लिए उड़ान भरने वाला विमान एएन-32 आठ दिन से लापता है. पायलट आशीष तंवर के परिवार वालों की उम्मीद अब आर्मी पर बनी हुई है. साथ ही पायलट मां सरोज ने पीएम मोदी से मिलने की मांग की है.
8 दिन से लापता हैं एयरफोर्स के 13 बहादुर जवान, परिवार ने की रेस्क्यू में तेजी लाने की मांग - रेस्क्यू जारी
8 दिन से लापता विमान AN-32 विमान के पायलट और उसमें सवार पंकज के परिवार वालों ने सरकार से रेस्क्यू के लिए जवान बढ़ाने की मांग की है. इस घटना पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने दुख जताया है.
वहीं गोहाना के कोहला गांव के रहने वाले पंकज सांगवान भी एयरफोर्स के ट्रांसपोर्ट विमान AN-32 में सवार थे. इनके माता-पिता ने भी सरकार से विमान को जल्द खोजने की मांग की है. पंकज की मां ने सरकार से अपने बेटे की जल्द से जल्द तलाश कर वापस लौटाने की मांग की है.
इस हादसे पर जेजेपी नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने दुख जाहिर किया है. दुष्यंत ने कहा है कि 'मेरी प्रार्थनाएं एएन 32 विमान में सवार हमारे 13 बहादुर वायु योद्धाओं के परिवारों के साथ हैं, जो 7 दिनों से लापता हैं'.