हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झूठे रेप केस में समझौते के लिए मांगे 7 लाख रुपये, 2 महिला समेत 3 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार - sonipat crime news

सोनीपत में महिला ने पैसे ऐंठने की मंशा से युवक पर झूठा रेप केस दर्ज (False Rape Case in Sonipat) करवाया. जिसके बाद समझौता करने के लिए उसने 7 लाख रुपये की डिमांड की. पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए 2 महिलाओं समेत 3 आरोपियों को पैसा लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

false rape case in Sonipat
सोनीपत में युवक पर झूठा रेप केस दर्ज

By

Published : Jun 5, 2023, 10:22 PM IST

झूठे रेप केस में समझौते के लिए मांगे 7 लाख रुपये, 2 महिला समेत 3 आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाकर समझौता करने के नाम पर पैसे की मांग करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म आरोपी के दोस्त की शिकायत पर रेप केस दर्ज करवाने वाली महिला समेत 4 के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपितों को पैसा लेते रंगे हाथ गिरफ्तार भी कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में 2 महिलाएं और उनका सहयोगी शामिल है.

जानकारी के मुताबिक 5 मई को एक महिला ने युवक दिनेश पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने आरोपी दिनेश के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया था. इसके बाद दिनेश के दोस्त ने थाना बड़ी में शिकायत दी थी कि उसके दोस्त दिनेश के खिलाफ रुपये ऐंठने की मंशा से ये दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज करवाया गया है. जिसके चलते अब समझौते के लिए उसके दोस्त दिनेश से 7 लाख रुपये की डिमांड की गई है.

ये भी पढ़ें:5 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने रोड जाम कर फांसी की मांग की

आरोपी की शिकायत पर बड़ी औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया. इस मामले में गन्नौर क्राइम यूनिट टीम का गठन हुआ. इसके बाद टीम ने दुष्कर्म के आरोपित दिनेश के दोस्त विजय को 3 लाख रुपये देकर आरोपियों के पास सोनीपत भेज दिया. विजय ने जैसे ही आरोपियों को 3 लाख रुपये थमाए तो मौके पर मौजूद पुलिस की टीम ने दो महिलाओं और उनके सहयोगी ईश्वर को पैसा लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने इससे पहले भी मामले आरोपियों से 50 हजार ले चुकी थी.

एसीपी गन्नौर गोरखपाल ने बताया कि गिरफ्तार सभी आरोपी एक गिरोह की तरह काम करते थे. इससे पहले भी वह इस तरह के कई मामले दर्ज करवा चुके हैं. पुलिस ने गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया. जहां अदालत के आदेश पर दो महिलाओं को जेल भेज दिया गया है. जबकि आरोपित ईश्वर को एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में दुष्कर्म का आरोपी 9 साल बाद पटना से गिरफ्तार, जानें पुलिस ने कैसे पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details