सोनीपत: गन्नौर में एक रेडीमेट कपड़ों की दुकान पर कपड़े खरीदनें आई महिला के बैग को काटकर तीन महिलाओं ने पैसे निकाल लिए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. तीनों महिलाएं नकली ग्राहक बनकर दुकान में आई थी.
बता दें कि, रेडीमेट दुकान पर नकली ग्राहक बनकर आई तीन महिलाएं दुकान पर खरीददारी कर रही एक महिला का बैग काटकर उसमें रखे तीन हजार रुपये पर हाथ साफ कर फरार हो गई. वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. मिली जानकारी के अनुसार ढींगड़ा मार्केट में एक रेडीमेट की दुकान में महिला बच्चों के कपड़े खरीदनें आई थी. जब वो बच्चों के कपड़े देख रही थी तो उसी दौरान तीन महिलाएं नकली ग्राहक बनकर दुकान पर आई.
रेडीमेट की दुकान पर कपड़े खरीदने आई महिला का बैग काटकर निकाले पैसे, देखें वीडियो इसी दौरान तीनों ने मौका देखकर आरोपी महिलाएं पीड़िता के पर्स से तीन हजार रुपये लेकर फरार हो गई. जब महिला दुकानदार को पैसे देने लगी तो उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई. महिला ने देखा कि उसके बैग को नीचे से किसी चीज से काटकर उसके पैसे निकाल लिए हैं. महिला ने दुकानदार को कहा कि ये वारदात तो उसकी दुकान पर हुई है.
दुकानदार ने मामला बढ़ता देख सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो उसमें दिखा कि तीन युवतियां जो नकली ग्राहक बनकर दुकान पर आई थी. वे महिला के बैग को काटकर रुपये निकालकर फरार हो गई. हालांकि महिला ने पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है.
ये भी पढ़ें- पानीपत: यमुना नदी में डूबने से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत