गोहाना: महम रोड पर सीवरेज निर्माण का काम चल रहा है जिसके चलते आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. आने-जाने वाले आमजन को कई घंटे तक जाम में रहना पड़ता है. बरोदा रोड और जींद रोड से शहर के अंदर बड़े वाहनों के एंट्री करने के बाद जाम लग जाता है. जाम की स्थिति सुधारने के लिए अब पुलिस प्रशासन ने अलग से 10 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा कर जाम से निबटने की तैयारी की है.
गोहाना सिटी थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि गोहाना में महम रोड पर सीवरेज डालने का काम चल रहा है. जिसके कारण सड़के टूटी हुई हैं. वहां पर काफी देर तक वाहनों को जाम में रहना पड़ता है इसके लिए अलग से पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. ताकि समय पर जाम खुल सके. महम रोड के दुकानदार और आमजन से अपील करता हूं कि सड़क पर गाड़ी खड़ी कर कर ना जाएं. ताकि आने जाने वाले वाहनों को रास्ता मिल सके और जाम की स्थिति ना बने.
गोहाना: महम रोड पर जाम खुलवाने के लिए पुलिस प्रशासन ने लगाए अलग से पुलिसकर्मी - gohana news
गोहाना के महम रोड पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. सड़क निर्माण के चलते यहां कई घंटे तक जाम लगा रहता है.
महम रोड जाम समस्या गोहाना
Last Updated : Mar 2, 2021, 1:57 PM IST