हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में ठेकेदार से रंगदारी की मांग, आरोपी ने कॉल कर खुद को बताया गोल्डी बराड़ का आदमी - extortion Demand in Sonipat

सोनीपत में ठेकेदार से रंगदारी की मांग सामने आई है. कॉल के जरिए आरोपी ने एक करोड़ की मांग (extortion Demand in Sonipat) की है. इसके साथ ही आरोपी ने खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का आदमी बताया है.

Gohana randari news
सोनीपत में ठेकेदार से रंगदारी की मांग

By

Published : Feb 15, 2023, 11:39 AM IST

Updated : Feb 15, 2023, 11:52 AM IST

सोनीपत:हरियाणा में बदमाशों के हौसले हर दिन बुलंद होते जा रहे हैं. विदेशों में बैठकर आज बदमाश सरेआम बिजनेसमैन और व्यापारियों से रंगदारी मांगने में लगे हुए हैं. ताजा मामला सोनीपत के गोहाना हुकुमचंद मंडी से है, जहां एक व्यक्ति से रंगदारी मांगी गई है. बताया ये भी जा रही है कि रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का ही आदमी है.

गोहाना हुकुमचंद मंडी के रहने वाले पीड़ित सुमित कुमार के मुताबिक वह जल विभाग में ठेकेदारी का काम करता है. उसके नंबर पर व्हाट्सएप पर विदेश से एक कॉल आई. कॉल पर किसी ने उससे कहा कि वह गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का आदमी है. साथ कॉलर ने पीड़ित से एक करोड़ रुपये जल्द भेजने की बात कही. पैसे न भेजने की एवज में गोली मारने की धमकी भी दी. धमकी देते हुए कॉल करने वाले फोन कट कर दिया.

कॉल आने के बाद ठेकेदार सुमित की नींद उड़ गई. उन्होंने शहर थाने में एक करोड़ की रंगदारी मांगने की शिकायत दी है. शिकायतकर्ता सुमित से बात करने की कोशिश की गई तो वह डर के कारण कैमरे के सामने नहीं आए. वहीं अब सुमित के घर के अंदर किसी को भी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. सुमित कुमार से रंगदारी मांगने के बाद पूरा परिवार भह के माहौल में जी रहा है.

यह भी पढ़ें-रोहतक में दुकानदार से रंगदारी की मांग, अंबाला से आरोपी ने कॉल कर मांगी हिस्सेदारी

पुलिस ने सुमित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस कैमरे के सामने बोलने से मना कर रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जिस व्हाट्सएप से विदेशी कॉल आई है, उस नंबर की जांच की जा रही है. साइबर सेल में नंबर भेज दिया गया है. पुलिस के मुताबिक अलग-अलग एंगल से मामले की जांच की जा रही है.

कौन है गोल्डी बराड़:गोल्डी बराड़जिनके नाम से सुमित से रंगदारी मांगी गई है उसके बारे में भी जानना जरूरी है. दरअसल, माना जा रहा है कि पिछले दिनों पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर गोल्डी बराड़ है, जो विदेश में बैठकर अपनी गैंग को भारत के अंदर ऑपरेट कर रहा. है

Last Updated : Feb 15, 2023, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details