सोनीपत: शहर के शराब कारोबारी ने हाल ही में हुए पंचायत चुनावों के दौरान करीब 6 लाख देशी शराब की पेटियां बिना आबकारी शुल्क जमा कराए बेच दी. मामले का खुलासा होने पर आबकारी विभाग (Sonipat Excise Department) के आला अधिकारियों ने (Sonipat Excise Department Commissioner) तत्कालीन आयुक्त, उपायुक्त व इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया था. अब विभाग ने शराब कारोबारी से जुर्माना राशि के साथ ही आबकारी शुल्क के 66 करोड़ रुपए वसूल किए हैं.
सोनीपत आबकारी विभाग घोटालों को लेकर सुर्खियों में बना रहता हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें ठेकेदार जयकिशन ने पंचायत चुनाव के दौरान गोदाम एल-13 में से बिना आबकारी शुल्क जमा कराएं, अधिकारियों की मिलीभगत से 6 लाख देशी शराब की पेटियां बेच डाली. ठेकेदार जयकिशन के पास देशी शराब का गोदाम एल-13 था. जब यह पूरा मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्कालीन आयुक्त नरेश कुमार, उपायुक्त कश्मीर चंद कंबोज और आबकारी निरीक्षक रामपाल को सस्पेंड कर दिया. विभाग ने ठेकेदार पर लगाए 28 करोड़ रुपए जुर्माना व आबकारी शुल्क जमा करवाने की जिम्मेदारी नवनियुक्त आयुक्त नील रतन झा को सौंपी थी.