हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव: EVM लेकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए ऑब्जर्वर - बरोदा उपचुनाव तैयारी

मंगलवार को बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है और उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन ने 280 बूथ बनाए हैं. वहीं जिला पुलिस प्रशासन ने विधानसभा पर 23 नाके लगाए हैं ताकि किसी भी बाहरी व्यक्ति की विधानसभा में एंट्री ना मिल सके.

evm distributed to observers for baroda by election
बरोदा उपचुनाव: EVM लेकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए ऑब्जर्वर

By

Published : Nov 2, 2020, 3:46 PM IST

सोनीपत: बरोदा विधानसभा सीट पर मंगलवार उपचुनाव होना है, जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तरह के कमर कस ली है. सोमवार को सभी ऑब्जर्वर्स को ईवीएम दी गई, जिन्हें लेकर ऑब्जर्वर अपने-अपने पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए.

बता दें कि मंगलवार को बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है और उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन ने 280 बूथ बनाए हैं. वहीं जिला पुलिस प्रशासन ने विधानसभा पर 23 नाके लगाए हैं ताकि किसी भी बाहरी व्यक्ति की विधानसभा सीट पर एंट्री ना मिल सके.

बरोदा उपचुनाव: EVM लेकर पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुए ऑब्जर्वर

इसके अलावा बरोदा विधानसभा को 6 जोन में बांटा गया है और हर एक जोन में जिला पुलिस ने 10 डीएसपी के नीचे 10-10 इंस्पेक्टर की तैनाती की है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना होने पर रिस्पांस टाइम 5 से 10 मिनट रखा जा सके. 10 एसएसटी और एफएसटी की टीमें भी तैनात की गई हैं.

बरोदा का चुनावी इतिहास

बता दें कि बरोदा विधानसभा सीट हरियाणा के सोनीपत जिले में आती है. साल 1967 से लेकर 2005 तक बरोदा विधानसभा क्षेत्र आरिक्षत रहा है. साल 2009 से ये क्षेत्र सामान्य हो गया है. सामान्य सीट होने पर यहां से कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा लगातार 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा क्षेत्रों में विजयी होते रहे हैं. 2019 में बरोदा में कुल करीब 70 प्रतिशत वोट पड़े थे. 2019 में कांग्रेस से श्रीकृष्‍ण हुड्डा ने बीजेपी के योगेश्‍वर दत्त को 4840 वोटों के मार्जिन से हराया था.

ये भी पढ़िए:बरोदा उपचुनाव: 2019 में 68.99 प्रतिशत हुआ था मतदान, क्या कल वोटिंग में टूटेगा रिकॉर्ड?

बरोदा विधानसभा क्षेत्र में 1 लाख 76 हजार 305 कुल मतदाता हैं. पहले बरोदा इनेलो का गढ़ माना जाता था और साल 2009 से लगातार इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details