हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा: गेहूं कटाई के लिए आने वाले बाहरी मजदूरों की हो रही जांच - खरखौदा कोविड 19

उपमंडल खरखौदा में गेहूं की कटाई के लिए बाहर से आने वाले मजदूरों की जांच की जा रही है, ताकि कोरोना का संक्रमण खरखौदा तक ना पहुंच सके.अगर कोई किसान कहीं से मजदूर ले आता है और उनकी जांच नही करवाता है तो उस किसान पर भी कर्रवाई की जाएगी.

खरखौदा
खरखौदा: गेहूं कटाई के लिए आने वाले बाहरी मजदूर की हो रही जांच

By

Published : Apr 9, 2020, 8:52 PM IST

सोनीपत/ खरखौदा: इस समय पूरे हरियाणा में गेहूं की कटाई का दौर शुरू हो चुका है. वहीं खरखौदा के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. नितिन फलस्वाल की टीम भी पुलिस प्रशासन सहित पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है. उपमंडल खरखौदा में गेहूं की कटाई के लिए बाहर से आने वाले मजदूरों की जांच की जा रही है, ताकि कोरोना का संक्रमण खरखौदा तक ना पहुंच सके.

आपको बता दें कि खरखौदा शहर और गांवों को कोरोना संक्रमण से अब तक जीरो पर कायम रखने में खरखौदा प्रशासन कामयाब रहा है. प्रशासन की कोशिश है कि कोरोना को खरखौदा तक आने से रोकाए. इसके लिए प्रशासन की ओर से कई सख्त कदम भी उठाए गए हैं.

खरखौदा: गेहूं कटाई के लिए आने वाले बाहरी मजदूर की हो रही जांच

कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. नितिन ने कहा कि बताया कि कोरोना से जंग के लिए स्वास्थ प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में मिठाइयों की दुकानों में जितनी भी मिठाइयां हैं, उन्हें नष्ट किया जाएगा. वहीं अगर कोई दोबारा मिठाई बेचता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़िए:जब होनी थी सबसे ज्यादा कमाई तभी हो गया लॉकडाउन, टैक्सी ड्राइवर कैसे भरेंगे किश्त?

इसके साथ ही डॉ. नितिन ने बताया कि बिना जांच कर किसी भी मजदूरों की खरखौदा और अन्य गांवों के अंदर नहीं आने दिया जा रहा है. अगर कोई किसान कहीं से मजदूर ले आता है और उनकी जांच नही करवाता है तो उस किसान पर भी कर्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details