हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत के इस गांव की हर गली को मिला शहीद का नाम - Matindu village street martyr name sonipat

शहीद भगत सिंह के जन्मदिन के मौके पर खरखौदा के मटिंडू गांव में हर गली को शहीदों का नाम दिया गया है. अब इस गांव की सभी गली शहीदों के नाम से जानी जाएंगी.

Every street in Matindu village gets martyr name in kharkhoda
Every street in Matindu village gets martyr name in kharkhoda

By

Published : Sep 27, 2020, 8:12 PM IST

सोनीपत: खरखौदा के मटिंडू गांव में शहीदों को अनोखे तरीके से याद किया गया. गांव के लोग बलिदान को ना भूले इसके लिए हर गली का नाम शहीदों के नाम पर रखा गया. ये पहल खरखौदा के मटिंडू गांव में की गई है, जहां की हर गली को शहीदों का नाम दिया गया है. यहां लोगों ने शहीद भगत सिंह को उनके जन्मदिन के अवसर पर याद किया. बता दें कि शहीद भगत सिंह का 28 सितंबर को जन्मदिन है.

गांव के गली शहीद के नाम से पहचाने जाएंगे

मटिंडू गांव की भगत सिंह युवा बिग्रेड की तरफ से रविवार को गांव की हर गली को शहीदों के नाम कर दिया गया. आयोजित कार्यक्रम के तहत बुजुर्गों के हाथों से इन बोर्डों का उद्घाटन करवाया गया. स्थानीय निवासी ढिल्लू फूलगढ़ और योगेश गढ़ी सिसाना ने इस संस्था की पहल को सराहनीय बताते हुए 11-11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी. सरकारी स्कूल, मटिंडू में एक कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों को याद भी किया गया.

शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर उनके चित्र पर फूल मालाएं चढ़ाने के बाद बुजुर्गों ने गांव के युवाओं को भी गांव में अमन-चेन स्थापित करते हुए देश हित की सोच बनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

ये भी पढ़ें- भिवानी: प्रशासन की अनदेखी से परेशान लोगों ने खुद उठाया सफाई का जिम्मा

इसके बाद सिलसिलेवार तरीके से गांव की गलियों में लगाए गए शहीदों के नाम के बोर्डों के उद्घाटन किए गए. इस अवसर पर ढिलू फूलगढ़ ने 11 हजार और योगेश गढी सिसाना ने 11 हजार रुपये बिग्रेड सदस्य को दिए. इस दौरान विपिन पहलवान, नीतिश मटिंडू, अजय, अमित अमन मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details