सोनीपत: खरखौदा के मटिंडू गांव में शहीदों को अनोखे तरीके से याद किया गया. गांव के लोग बलिदान को ना भूले इसके लिए हर गली का नाम शहीदों के नाम पर रखा गया. ये पहल खरखौदा के मटिंडू गांव में की गई है, जहां की हर गली को शहीदों का नाम दिया गया है. यहां लोगों ने शहीद भगत सिंह को उनके जन्मदिन के अवसर पर याद किया. बता दें कि शहीद भगत सिंह का 28 सितंबर को जन्मदिन है.
गांव के गली शहीद के नाम से पहचाने जाएंगे
मटिंडू गांव की भगत सिंह युवा बिग्रेड की तरफ से रविवार को गांव की हर गली को शहीदों के नाम कर दिया गया. आयोजित कार्यक्रम के तहत बुजुर्गों के हाथों से इन बोर्डों का उद्घाटन करवाया गया. स्थानीय निवासी ढिल्लू फूलगढ़ और योगेश गढ़ी सिसाना ने इस संस्था की पहल को सराहनीय बताते हुए 11-11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी. सरकारी स्कूल, मटिंडू में एक कार्यक्रम का आयोजन कर शहीदों को याद भी किया गया.