गोहाना: कोरोना वायरस के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. यहीं वजह है कि बल्ड बैंकों में रक्तदान करने वालों की संख्या भी बेहद कम हो चुकी थी. ऐसे में ब्लड बैंक खाली होने के कागार पर था, इमरजेंसी के दौरान गंभीर मरीजों के लिए खून मुहैया करवाना अस्पतालों के लिए बेहद मुश्किल हो गया था. इस परिस्थिति में ईटीवी भारत ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए लोगों को जागरुक करने का काम किया.
रक्तदान करने आए लोगों का डायरेक्टर ने किया धन्यवाद, वीडियो देखें ईटीवी भारत हरियाणा की कवरेज के असर भी दिखा. महिला मेडिकल खानपुर कॉलेज में ब्लड की कमी के चलते मेडिकल कॉलेज की डायरेक्टर रेनू गर्ग ने ईटीवी के माध्यम से अपील की थी कि, ब्लड बैंक में रक्त की कमी आ चुकी है लोग आकर रक्तदान करें.
ये खबर पढ़ें-गोहाना में मेडिकल डायरेक्टर ने लोगों से की रक्तदान की अपील
इस खबर को ईटीवी भारत ने कवर किय. जिसके बाद लोगों ने लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज में जाकर लगातार 1 दिन में 15 से 20 लोग रख दान देने के लिए सोशल डिस्टेंस को बनाते हुए पहुंच रहे हैं. इस पर फोन पर बात करते हुए डायरेक्टर ने रक्त दान देने वालों का धन्यवाद किया. महिला मेडिकल खानपुर कॉलेज में ब्लड डिपार्टमेंट में इंजार्ज डॉक्टर रागिनी ने बताया कि अब लगातार 1 दिन में 15 से 20 लोग रक्त दान देने के लिए महिला मेडिकल कॉलेज में पहुंच रहे हैं. जल्द ही ब्लड की जो रिक्वॉयरमेंट है वो पूरी हो जाएगी.