हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, मोहाना थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड - सोनीपत न्यूज

ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने ये बताया कि किस तरह से सोनीपत, खरखौदा के गांवों में अवैध शराब का धंधा चल रहा है. हमारी टीम ने इस बात पर भी जोर दिया कि सोनीपत में हो रही अचानक मौतें किसी और वजह से नहीं, बल्कि जहरीली शराब की वजह से हो रही हैं.

ETV bharat news impact in haryana poisonous alcohol case
जहरीली शराब मामले में ईटीवी भारत का असर, आरोपी गिरफ्तार, सस्पेंड हुए पुलिस कर्मी

By

Published : Nov 6, 2020, 4:37 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 9:25 PM IST

सोनीपत:पिछले चार दिनों में सोनीपत, पानीपत और आसपास के जिलों में जहरीली शराब पीने से करीब 35 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं करीब आधा दर्जन लोग ऐसे भी हैं जो अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं. अचानक मौतों के मामले सामने आने के बाद प्रदेश में फैले जहरीले शराब के नेटवर्क की अब जड़े खुदने लगी हैं और इस काम में ईटीवी भारत हरियाणा भी अहम भूमिका निभा रहा है.

ईटीवी भारत ने गंभीरता से दिखाई खबर

पहले दिन से ही ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने ये बताया कि किस तरह से सोनीपत, खरखौदा के गांवों में अवैध शराब का धंधा चल रहा है. हमारी टीम ने इस बात पर भी जोर दिया कि सोनीपत में हो रही अचानक मौतें किसी और वजह से नहीं, बल्कि जहरीली शराब की वजह से हो रही हैं.

ईटीवी भारत की खबर का असर, क्लिक कर देखें वीडियो

ईटीवी भारत के कैमरे पर परिजनों ने मांगा इंसाफ

हमारी टीम ने उन लोगों से भी बात की जिन्होंने इस जहरीली शराब की वजह से अपनों को खो दिया. ईटीवी भारत ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इन तमाम लोगों की आवाज प्रशासन और सरकार तक पहुंचाने का काम किया. जिसके बाद शुरू हुआ, ताबड़तोड़ कार्रवाइयों को सिलसिला.

ये पढ़ें-सरकार और प्रशासन के नाक के नीचे बिकती रही जहरीली शराब, 28 की हो चुकी है मौत

खबर दिखाने के बाद एक्टिव हुआ पुलिस प्रशासन

पिछले 24 घंटे में सोनीपत जिला पुलिस और सीएम फ्लाइंग टीम ने ज्वॉइंट कार्रवाई करते हुए मुहाना थाना क्षेत्र के गांव नैना ततारपुर और खरखोदा से अवैध रूप से शराब बनाने वाली दो फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया. इन दोनों कार्रवाई में एक अंकित नाम के शख्स को गिरफ्तार किया.

कई पुलिस अधिकारी भी हुए सस्पेंड

यही नहीं अब सोनीपत के एसपी जश्नदीप रंधावा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, सिटी थाना के अंतर्गत आने वाली कोर्ट काम्प्लेक्स चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार, मोहाना थाना प्रभारी श्रीभगवान को सस्पेंड कर दिया है. वहीं गुरुवार को मोहाना थाना बीट इंचार्ज को भी सस्पेंड कर दिया गया.

ये पढ़ें-जहरीली शराब से मौत का मामला: सोनीपत के गुमड गांव पहुंचे डीसी और एसपी, शराब का ठेका सील

हालांकि अब पुलिस ने सख्ती दिखाई है, कुछ फैक्ट्रियों पर रेड हुई है, कुछ गिरफ्तारियां हुई हैं और कुछ वर्दीवालों पर गाज गिरी है, लेकिन इन कार्रवाइयों का असर तभी सार्थक होगा जब प्रदेश में शराब का काला धंधा बंद होगा ताकि किसी अपने के विलाप में और परिवार ना उजड़ें.

ये पढ़ें-शराब घोटाले को लेकर विधानसभा में सरकार पर भड़के अभय चौटाला

Last Updated : Nov 6, 2020, 9:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details