हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर: बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में ईएसआई डिस्पेंसरी का हुआ शुभारंभ - ESI dispensary open

बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में ईएसआई डिस्पेंसरी खुल गई है. ईएसआई डिस्पेंसरी से यहां के श्रमिकों को लाभ होगा.

ESI dispensary open in badi industrial area ganaur
बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में ईएसआई डिस्पेंसरी का हुआ शुभारंभ

By

Published : Mar 23, 2020, 10:52 AM IST

सोनीपत: बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में ईएसआई डिस्पेंसरी का उद्घाटन हुआ. एचएसआईआईडीसी बड़ी एसोसिएशन के प्रधान शमशेर शर्मा, संरक्षक श्रवण झांब व ईएसआई की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीना ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर डिस्पेंसरी का उद्घाटन किया. उद्घाटन के अवसर पर कई उद्योगपति व एचएसआईआईडीसी के अधिकारी मौजूद रहे.

प्रधान शमशेर शर्मा ने बताया कि ईएसआई के लिए औद्योगिक क्षेत्र के लिए 1500 मीटर जगह आरक्षित है, लेकिन उसमें भवन बनने में अभी समय लगेगा. तब तक एसोसिएशन की तरफ से 5 कमरों का एक भवन तैयार करवा कर अस्थाई तौर पर ईएसआई केंद्र को समर्पित कर दिया गया है, जिसमें अब से ईएसआई सेवाएं शुरू हो गई हैं.

बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में ईएसआई डिस्पेंसरी का हुआ शुभारंभ

इस मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक श्रवण झांब ने कहा कि साल 2014 में बड़ी औद्योगिक एरिया के लिए ईएसआई मंजूर की गई थी, लेकिन ये मुरथल में चल रही थी. जिसके चलते इस एरिया में काम करने वाले श्रमिकों को किसी बीमारी के इलाज के लिए मुरथल जाना पड़ता था. इस समस्या के समाधान के लिए एसोसिएशन के प्रधान का योगदान सराहनीय है.

ये भी पढ़ें- CORONAVIRUS: हरियाणा के 7 जिलों में हुआ लॉकडाउन

ABOUT THE AUTHOR

...view details