हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुरथल यूनिवर्सिटी के सामने इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने चलती बस से लगा दी छलांग, मौके पर मौत - सोनीपत में सड़क हादसा

सोनीपत में मंगलवार को एक इंंजीनियर छात्र की रोड एक्सीडेंट में मौत हो (Road Accident In Sonipat) गई. हादसा तब हुआ जब बस के आगे के दरवाजे से छात्र ने अपने संस्थान के पास उतरने के लिए चलती बस से छलांग लगा दी. बस का पीछे का पहिया छात्र के सिर से गुजर गया.

Road Accident In Sonipat
मुरथल यूनिवर्सिटी के सामने इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने चलती बस से लगा दी छलांग, मौके पर मौत

By

Published : May 17, 2022, 12:13 PM IST

सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. मुरथल रोड पर रोडवेज की बस ने इंजीनियरिंग के एक छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब बस के आगे के दरवाजे से छात्र ने अपने संस्थान के पास उतरने के लिए चलती बस से छलांग लगा दी. बस का पीछे का पहिया छात्र के सिर से गुजर गया. हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

कंडक्टर सुनील ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा रोडवेज की बस सोनीपत स्टैंड से चंडीगढ़ जा रही थी. इस बस में अभिषेक नाम का एक छात्र सवार था. अभिषेक मुरथल यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग का छात्र (Murthal University In Sonipat) था. वह बस में बगैर टिकट सफर कर रहा था. सवारियों ने कई बार उसे उतर जाने के लिए कहा लेकिन वह नहीं मान रहा था.

सुनील ने बताया कि छात्र का कहना था जैसे ही उसकी यूनिवर्सिटी आएगी वो उतर जाएगा. इसके थोड़ी ही देर बाद जैसे ही उसका कॉलेज आया उसने चलती बस से छलांग लगा दी. चलती बस से छलांग लगाने के कारण कारण वह बस के टायर के नीचे आ गया जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

सुनील ने बताया कि जैसे ही लोगों ने छात्र को बस से नीचे गिरते देखा तो सभी सहम उठे. इसके बाद ड्राइवर ने बस को वहीं रोक दिया गया. थोड़ी देर बाद यात्रियों को दूसरी बसों से भेजा गया. हादसे के बाद सोनीपत-मुरथल रोड पर जाम लग गया. छात्र की मौत की खबर पाते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. छात्र के पास मौजूद फोन से उसके परिजनों से संपर्क करने के कोशिश की गई लेकिन फोन लॉक होने के कारण अभी मृतक छात्र के परिवारवालों से पुलिस संपर्क नहीं कर पाई है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 5 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

बता दें कि अभिषेक की मौत हरियाणा रोडवेज में सफर कर रहे छात्रों के लिए सबक भी हैं, लेकिन बावजूद इसके बसों और खिड़कियों पर छात्रों के सफर की तस्वीरे अक्सर सामने आती रहती हैं, लेकिन उसके बावजूद हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी और पुलिस प्रसाशन छात्रों की इस हरकतों पर अंकुश लगाने में कामयाब नही हो पा रहा है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ABOUT THE AUTHOR

...view details