हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'सड़क से नहीं हटाया अतिक्रमण को होगी FIR'

गोहाना नगर परिषद ने सड़कों को जाम से मुक्त करने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया लेकिन कुछ देर बाद ही फिर से रेहड़ी वाले और दुकानदारों ने सड़क पर सामान रख लिया. पढ़ें पूरी खबर...

encroachment on gohana streets
encroachment on gohana streets

By

Published : Mar 17, 2020, 6:51 PM IST

सोनीपत: गोहाना की सड़कों पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है. इस अतिक्रमण को हटाने के लिए गोहाना नगर परिषद लगातार अभियान चला रहा है. अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के बाद भी रेहड़ी चालक और दुकानदार मान नहीं रही हैं. जिसकी वजह स से सड़कें जाम हो रही हैं.

बेअसर अतिक्रमण हटाओ अभियान

सड़कों से जाम को खत्म किया सके इसके लेकर नगर परिषद ने कई बार रेहड़ी और दुकानदारों को मोटे चालान भी किए हैं फिर भी ये लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया गया लेकिन इसका कोई असर नहीं देखा गया. 2 घंटे बाद फिर भी रेहड़ी चालको ने सड़क पर ही रेहड़ी लगानी शुरू कर दी. नगर परिषद के इओ राजेश वर्मा ने कहा है समय रहते नहीं माने तो हो इनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी

सड़क से नहीं हटाया अतिक्रमण को होगी FIR
इस पर मीडिया से बात करते हुए गोहाना नगर परिषद के इओ राजेश वर्मा ने कहा कि लगातार रेहड़ी चालक और दुकानदारों से अपील भी की है कि बाहर सामान ना रखें. बाहर सामान रखने से जाम की स्थिति बनती है. रेहड़ी चालकों से अपील की थी कि आप शहर में चलते रहे 1 जगह में रेहड़ी ना लगाएं.

ये भी पढ़ें:-मुक्केबाजी क्वालीफायर : मनीष ने दिलाया भारत को ऐतिहासिक 9वां ओलंपिक कोटा

नहीं मानने पर होगी FIR

रेहड़ी चालक नहीं मानते सड़कों पर आकर ही रेहड़ी लगा लेते हैं. दुकानदार सामान सड़क के बाहर रख लेता है. इससे आम जनता को परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है. अगर समय रहते ही नहीं माने तो रेहड़ी चालक और दुकानदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details