सोनीपत: मंगलवार को गोहाना में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसान आंदोलन में जान गवाने वाले किसानों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने पीड़ित परिजनों की आर्थिक मदद भी की.
दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब भी कांग्रेस की सरकार सत्ता में आएगी तो मृतक किसानों के परिजनों में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल कांग्रेस के नेताओं ने मृतक किसान के परिवार को दो-दो लाख रुपयों की आर्थिक मदद करने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें:कम से कम इंसानियत के नाते किसानों की बात समझे सरकार- दीपेंद्र
दीपेंद्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि बरोदा की जनता ने कुछ महीने पहले सरकार को आईना दिखाने का काम किया था और अब आने वाले समय में जनता फिर बीजेपी को हार का मुंह दिखाएगी.