हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हमारी सरकार आते ही मृतक किसान के परिवार को दिया जाएगा रोजगार: दीपेंद्र हुड्डा - दीपेंद्र हुड्डा खबर

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जब भी कांग्रेस की सरकार सत्ता में आएगी तो मृतक किसानों के परिजनों में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

Deepender Hooda employment farmer family
हमारी सरकार आते ही मृतक किसान के परिवार को दिया जाएगा रोजगार: दीपेंद्र हुड्डा

By

Published : Feb 16, 2021, 10:02 PM IST

सोनीपत: मंगलवार को गोहाना में राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसान आंदोलन में जान गवाने वाले किसानों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने पीड़ित परिजनों की आर्थिक मदद भी की.

दीपेंद्र हुड्डा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब भी कांग्रेस की सरकार सत्ता में आएगी तो मृतक किसानों के परिजनों में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल कांग्रेस के नेताओं ने मृतक किसान के परिवार को दो-दो लाख रुपयों की आर्थिक मदद करने का फैसला किया है.

हमारी सरकार आते ही मृतक किसान के परिवार को दिया जाएगा रोजगार: दीपेंद्र हुड्डा

ये भी पढ़ें:कम से कम इंसानियत के नाते किसानों की बात समझे सरकार- दीपेंद्र

दीपेंद्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि बरोदा की जनता ने कुछ महीने पहले सरकार को आईना दिखाने का काम किया था और अब आने वाले समय में जनता फिर बीजेपी को हार का मुंह दिखाएगी.

ये भी पढ़ें:कृषि मंत्री की हंसी अहंकार वाली थी, ये हंसी भाजपा को महंगी पड़ेगी- दीपेंद्र

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री अपने ही इलाकों में कोई कार्यक्रम नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जान गई है कि ये सरकार सिर्फ झूठे वादे करती है और हर वर्ग आज इस सरकार से परेशान हो चुका है.

ये भी पढ़ें:सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, हरियाणा में किसान मजदूर सम्मेलन की शुरुआत

उन्होंने कहा कि सरकार की अंहकार वाली हंसी आने वाले दिनों में उनके लिए मुसिबत खड़ी करेगी और इस सरकार का अंहकार बहुत जल्द टूटेगा. उन्होंने कहा कि ये ही जनता मनोहर सरकार को सबक सिखाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details