सोनीपत: देश मे बढ़ती बेरोजगारी युवाओं के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है. बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सरकार और निजी क्षेत्र द्वारा सयुंक्त रूप से प्रयास किए जाते हैं. इसी कड़ी में सोनीपत की आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया.
रोजगार मेला का किया गया आयोजन
इस मेले में एक हजार युवाओं को अलग-अलग कम्पनियों में रोजगार मुहैया करवाया जाएगा. रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राई विधानसभा से विधायक मोहन लाल बड़ौली ने युवाओं को सन्देश देते हुए कहा कि कर्म पूजा है और काम जैसा भी हो उसे युवाओं को दिल से करना चाहिए.
सोनीपत में किया गया रोजगार मेले का आयोजन, देखें वीडियो काफी संख्या में पहुंचे युवा
रोजगार मेले में काफी संख्या में युवा रोजगार की तलाश में पहुंचे. इस दौरान मेले में पहुंचे विधायक मोहनलाल बड़ौली ने युवाओं को अपने सम्बोधन में अपने जीवन से जुड़े हुए कुछ पलों को सांझा किया.
उन्होंने युवाओं को सन्देश देते हुए कहा कि काम जैसा भी हो उसे पूजनीय समझकर दिल से करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब तक कोई व्यक्ति अपने काम की पूजा नहीं करेगा तब तक उसे काम में वफा नहीं मिलेगी.
बड़ौली ने कहा कि सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रयासरत है और आज ऐसे मेले के जरिए 30 कम्पनियों के प्रतिनिधि पहुंचे है जो एक हजार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाएंगे.
ये भी पढ़ें- नूंह में धुंध के प्रकोप के साथ जानलेवा ठंड का कहर, स्कूली बच्चों को लिए बनी आफत