सोनीपत: कर्मचारियों का तबादले करने के लिए सरकार द्वारा अपनाई गई ऑनलाइन ट्रांसफर नीति का कर्मचारियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. गुरुवार को खरखौदा के बिजली निगम कार्यालय के प्रांगण में हुई गेट मीटिंग में क्लर्क और जेई शामिल हुए और नीति का विरोध किया.
लाइनमैन रणबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में हिस्सा लेते हुए कर्मचारियों ने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के तबादले करने के लिए जो ऑनलाइन तबादला नीति अपनाई गई है वो कर्मचारियों के हित में नहीं है. इस पर सरकार को तत्काल प्रभाव से रोक लगानी चाहिए.